




देश एवं प्रदेश में वर्तमान में तथा भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत डिजिटल /इंटरनेट साक्षरता ने अत्याधिक महत्व आकर्षित किया है। मध्यप्रदेश पुलिस के समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न डिपाजिट/इन्वेस्टमेंट कंपनियों द्वारा निवेशकों को ठगे जाने की कई घटनाएं प्रकाश में आयी हैं, जिससे गरीब कृषकों को अत्याधिक आर्थिक क्षति हुई है ।
कृषि उपार्जन के दौरान माह मार्च से जून तक मध्यप्रदेश की 257 मण्डियों में कृषकों द्वारा अपनी उपार्जन लाई जायेगी एवं मण्डियों के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जायेगा । मण्डियों के पास उपलब्ध किसानों का डाटाबेस भुगतान हेतु मण्डी एवं बैंकों द्वारा प्रयोग किया जाता है